Bihar : गया जी में बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे सरकारी बस स्टैंड के पास खड़ी महारानी ट्रैवल्स की चार बसों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में चारों बसें जलकर खाक हो गईं। घटना के समय बस स्टैंड पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। चार बसों में एक साथ आग लगने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि बसों में आग कैसे लगी। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें जलती हुई बसों से उठता धुआं और आग की लपटें साफ देखी जा सकती हैं। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच जारी है।
Also Read : SSP ऑफिस के पीछे चायवाले के घर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद
Also Read : रानीगंज BDO और सहायक डेढ़ लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार