जमशेदपुर: डिमना लेक में सोमवार की शाम डूबे दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मंगलवार को सोनारी के गोताखोरों ने दोनों शवों को निकाला। इनमें प्रतीक और नीतीन शामिल हैं, जो डिमना लेक में स्नान करने के दौरान डूब गए थे।
नीतीन चांडिल का रहने वाला था और पोलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान की।
गौरतलब है कि सोमवार की शाम करीब आधा दर्जन छात्र डिमना लेक में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान प्रतीक और नीतीन स्नान करने के दौरान डूब गए। घटना की जानकारी बाकी दोस्तों ने मोबाइल पर दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। रात होने के कारण गोताखोरों ने दूसरे दिन मंगलवार को शवों की तलाशी शुरू की और दिन के 12:30 बजे तक दोनों शवों को बरामद कर लिया।
Read also : 20 साल पुरानी खटारा सरकार को जनता बदलेगी : तेजस्वी यादव
Read also : BREAKING : शराब घोटाला मामले में IAS अधिकारी विनय चौबे अरेस्ट
Read also : डिमना लेक हादसा : एक किशोर की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी
Read also : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : झारखंड के IAS विनय चौबे से ACB की टीम कर रही पूछताछ