Jamtara : मिहिजाम थाना क्षेत्र के एनएच 419 स्थित गोरायनाला के गोल बायो ऑयल पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने पांच दिनों से खड़े पेट्रोल टैंकर का ड्रेन नोजल खोल दिया, जिससे करीब 8 हजार लीटर पेट्रोल बह गया। पंप के गार्ड ने बताया कि एक कार में सवार कुछ संदिग्ध लोग पंप पर पहुंचे। उनमें से दो लोग टैंकर के पास गए। गार्ड के रोकने पर उन्होंने धमकाया और भागने को कहा। तभी पंप मालिक राजू दत्ता और अन्य लोग पहुंचे, जिस पर बदमाश भागने लगे। एक आरोपी को पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, यह टैंकर 14 मई को जांच के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने रोका था। बारिश होने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही मिहिजाम पुलिस प्रभारी विवेकानंद दूबे और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी और बालू की मदद से फैलते पेट्रोल को रोका गया। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।
Also Read : रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर बाघ की मौजूदगी से दहशत
Also Read : संध्या टोपनो ह’त्याकांड में सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
Also Read : इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन कुमार डेका को एक साल का सेवा विस्तार
Also Read : गायसल रेलवे स्टेशन पर डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग
Also Read : NMCH में चूहे ने मरीज की पांच उंगलियां कुतरी, RJD सांसद मनोज झा ने कसा तंज – “ये चूहे हैं या डायनासोर?”