New Delhi : भारत सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका को एक साल का सेवा विस्तार देने का फैसला किया है. वर्तमान में डेका का कार्यकाल 30 जून 2025 को समाप्त हो रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2026 तक कर दिया गया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने लिया है.
Tenure of Intelligence Bureau (IB) Director, Tapan Kumar Deka extended for a period of one year beyond 30.06.2025 or until further orders. pic.twitter.com/zQgxxvVjFr
— DD News (@DDNewslive) May 20, 2025
बता दें कि तपन जुलाई 2022 में IB के निदेशक नियुक्त किए गए थे और देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों में उनकी अहम भूमिका रही है. तपन कुमार डेका 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी हैं. वे देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं और पिछले कुछ वर्षों से खुफिया ब्यूरो का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने 26/11 मुंबई हमलों की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में भी अग्रणी रहे हैं.
Also Read : गायसल रेलवे स्टेशन पर डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग
Also Read : NMCH में चूहे ने मरीज की पांच उंगलियां कुतरी, RJD सांसद मनोज झा ने कसा तंज – “ये चूहे हैं या डायनासोर?”
Also Read : जाने-माने एक्टर विशाल अपने जन्मदिन के रोज करेंगे शादी
Also Read : IAS विनय चौबे के लिए ACB दफ्तर पहुंची मेडिकल टीम