Ranchi : झारखंड के IAS अधिकारी विनय चौबे को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है। ACB की टीम ने पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की है। फिलहाल विनय चौबे को रांची ACB के कार्यालय में बैठाया गया है। वहीं, उनके चेकअप के लिए मेडिकल की टीम भी ACB के दफ्तर पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो ACB की टीम ने घंटों विनय चौबे से पूछताछ की और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया है। विनय चौबे के साथ गजेन्द्र सिंह से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इस मामले में कोई भी आधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि चर्चित शराब घोटाले की जांच में मंगलवार को बड़ा मोड़ आया जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम IAS अधिकारी विनय चौबे को उनके आवास से उठाकर सीधे पूछताछ के लिए कार्यालय ले गई। सुबह करीब 11 बजे ACB की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें साथ ले गई। विनय चौबे फिलहाल झारखंड के उत्पाद विभाग के सचिव हैं और उनके कार्यकाल में ही शराब घोटाला होने का आरोप है।
छत्तीसगढ़ के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पहले ही इस मामले में FIR दर्ज कर चुकी है। जांच में पता चला कि छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट ने झारखंड में भी घोटाला किया और नई उत्पाद नीति बनवाई। इसके बाद झारखंड ACB ने सरकार से अनुमति लेकर Preliminary Enquiry शुरू की और अब नियमित FIR दर्ज कर ली गई है।
Also Read : कांग्रेस सांसद को पहनाई गई BJP की टोपी, वीडियो हुआ वायरल
Also Read : जीपीओ पुल पर मिली ला’श, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
Also Read : डिमना लेक में नहाने गए दो किशोर डूबे, तलाश जारी
Also Read : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का मुजफ्फरपुर आगमन, दो दिन तक देंगे प्रवचन
Also Read : बिहार के 17 वर्षीय रामजी राज ने NASA की वेबसाइट में खोजी साइबर खामी
Also Read : विकाराबाद में बस और ट्रक की टक्कर, 4 की मौ’त, 17 घायल
Also Read : बोकारो में चोरों का आतंक, दो घरों को बनाया निशाना