New Delhi : दिल्ली में हालिया चुनावी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को पार्टी ने अपने छात्र संगठन ASAP (Association of Students for Alternative Politics) का गठन किया। इसका उद्देश्य युवाओं को वैकल्पिक राजनीति से जोड़ना और कैंपस पॉलिटिक्स में सक्रिय भागीदारी करना है। पार्टी की योजना है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू सहित अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव ASAP के जरिए लड़ा जाए। जहां चुनाव नहीं होते, वहां वैकल्पिक राजनीति के विचार को फैलाया जाएगा। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए लॉन्च इवेंट में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और चर्चित कोचिंग टीचर अवध ओझा मौजूद रहे। इस मौके पर ASAP का लोगो भी जारी किया गया।
क्या बोले मनीष सिसोदिया?
सिसोदिया ने कहा, “ASAP युवाओं की आवाज बनेगा। जब-जब हम इस नाम को याद करेंगे, यह हमें समय की गंभीरता का अहसास कराएगा। हम हर यूनिवर्सिटी में ASAP के प्रतिनिधि को जिताकर भेजना चाहते हैं।”
Also Read : UG एडमिशन 2025 की प्रक्रिया शुरू, कल से चांसलर पोर्टल खुलेगा
Also Read : बिहार के छह IPS अधिकारी का हुआ ट्रांसफर… देखें LIST