जमशेदपुर: जमशेदपुर बोडाम थाना क्षेत्र स्थित डिमना लेक में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मानगो के रहने वाले दो किशोर “नितिन गोराई” और “प्रतीक” , जो अपने 4–5 साथियों के साथ घूमने आए थे, नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूब गए।
इस हादसे को लगभग 20 घंटे बीत चुके हैं। रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, डूबे दो किशोरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी पहचान प्रतीक के रूप में की गई है। हालांकि, शव की आधिकारिक पुष्टि अब भी शेष है।
दूसरे किशोर, नितिन गोराई की तलाश जारी है। प्रशासन, सिविल डिफेंस, और प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।
मौके पर मज़हरुल बारी भी मौजूद रहे, जो अपने बहादुरीपूर्ण रेस्क्यू अभियानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 450 से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
इससे पहले यह सूचना भी सामने आई थी कि एनडीआरएफ की टीम को भी इस तलाशी अभियान में शामिल होने के लिए बुलाया गया है ताकि तलाशी अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके।
घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं, जो प्रशासन से राहत कार्य में और तेजी लाने की मांग कर रहे हैं।
Also read: क्राइम कंट्रोल को लेकर रेस हुए SSP, फोर्स के साथ किया पैदल मार्च
Also read: PMCH में यूट्यूबर मनीष कश्यप की हुई पिटाई, अस्पताल में मचा हड़कंप