Bettiah : कांग्रेस सांसद और पार्टी की चुनाव कैंपेन कमेटी के सदस्य मोहम्मद जावेद को बेतिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत किया गया. मंच पर स्वागत के दौरान कांग्रेस की महिला नेत्री सुधा मिश्रा ने उन्हें ऐसी टोपी पहना दी जिसमें कमल का फूल बना हुआ था. कमल का फूल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनाव चिह्न है.
काँग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को काँग्रेस की जगह भाजपा की टोपी पहना दी एक कार्यक्रम में 🤣🤣
👇👇👇👇 pic.twitter.com/VOszrxIE3V
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) May 19, 2025
इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने कार्यक्रम में कुछ देर के लिए हलचल मचा दी. शुरुआत में खुद सांसद को इस गलती का अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नजर टोपी पर पड़ी, उन्होंने तुरंत टोपी उनके सिर से उतार दी. यह पूरा वाकया मीडियाकर्मियों के कैमरों में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय करने और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर किया गया था. मंच की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने की. सांसद मोहम्मद जावेद ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की अपील की.
वहीं इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गई हैं. कुछ यूज़र्स इसे एक मजेदार और मानवीय भूल बता रहे हैं, जबकि अन्य इसे कांग्रेस की एक गंभीर चूक करार दे रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब चुनाव सर पर हैं और हर सार्वजनिक छवि मायने रखती है.
Also Read : जीपीओ पुल पर मिली ला’श, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच