Ranchi : झारखंड में फर्जी दस्तावेजों का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें न केवल बांग्लादेशी घुसपैठिए, बल्कि IAS अधिकारी और कांग्रेस के विधायक भी शामिल बताए जा रहे हैं. इसकी पुष्टि खुद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में की है.
झारखंड में सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठिए ही नहीं, बल्कि आईएएस अधिकारी और कांग्रेस के विधायक भी अपना फर्ज़ी दस्तावेज बनवा रहे हैं।
कांग्रेस की एक विधायक महोदया दो पैन कार्ड और चार वोटर आईडी के साथ लोकतंत्र का मज़ाक बना रही हैं। चुनाव आयोग को धोखा देना, गलत हलफनामे देना और जनता से…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 19, 2025
पहले घुसपैठिए, अब विधायक भी लपेटे में
बाबूलाल मरांडी ने पोस्ट में कहा कि, “झारखंड में सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठिए ही नहीं, बल्कि आईएएस अधिकारी और कांग्रेस के विधायक भी अपना फर्ज़ी दस्तावेज बनवा रहे हैं.
कांग्रेस की एक विधायक महोदया दो पैन कार्ड और चार वोटर आईडी के साथ लोकतंत्र का मज़ाक बना रही हैं. चुनाव आयोग को धोखा देना, गलत हलफनामे देना और जनता से तथ्यों को छुपाना – क्या यही है कांग्रेस का “जनप्रतिनिधित्व”?
वैसे भी झारखंड में फर्जी पहचान पत्र का यह पहला मामला नहीं है. पहले सिर्फ़ बांग्लादेशी घुसपैठियों के बन रहे थे अब विधायकों के नाम भी सामने आ रहे हैं. बहती गंगा में हाथ धोने वालों की कतार काफी लंबी है.
जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों में छेड़छाड़ सरकारी योजनाओं के आकार, नौकरी में आरक्षण और मतदाता सूची जैसी संवेदनशील व्यवस्थाओं को बिगाड़ रहे हैं.
यह स्थिति राज्य की सामाजिक, सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत गंभीर है. राज्य सरकार फर्ज़ी प्रमाण पत्र बनाने एवं बनवाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके.”
Also Read : रांची में BJP को झटका, अंकिता वर्मा समेत सैकड़ों महिलाओं ने थामा JMM का दामन
Also Read : राजस्व कर्मचारी प्रहलाद मांझी ACB के शिकंजे में
Also Read : मरीजों को घर भेजने का सिलसिला जारी, MGM अस्पताल में ऑपरेशन टले… जानिये वजह
Also Read : कटे होंठ और तालू वाले बच्चों का जमशेदपुर में होगा मुफ्त सर्जरी… जानिये कब
Also Read : CCL बरकासयाल में CBI की छापेमारी, GM और प्रोजेक्ट ऑफिसर से हो रही पूछताछ