Johar Live Desk : हरियाणा पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले ने अब राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले की जांच की आंच ओडिशा तक पहुंच चुकी है. पुरी की रहने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का नाम सामने आने से मामले ने नया मोड़ ले लिया है.
क्या है पूरा मामला?
हरियाणा पुलिस ने 17 मई को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देशद्रोह और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी के संपर्क में थी. इसके बाद, पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गईं. प्रियंका सेनापति ने कुछ महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा की थी और वहां से एक व्लॉग अपने चैनल Prii_vlogs पर साझा किया था. साथ ही, यह सामने आया कि वह ज्योति मल्होत्रा की परिचित थीं और पुरी यात्रा के दौरान उन्हें जगन्नाथ मंदिर तक लेकर गई थीं. पुरी SP विनीत अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि, “हम सत्यापन कर रहे हैं. जैसे ही सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, हम पूरी जानकारी सार्वजनिक करेंगे. हम अन्य राज्यों की एजेंसियों, केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा पुलिस से समन्वय में हैं.”
प्रियंका सेनापति की प्रतिक्रिया
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका सेनापति ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी. मुझे नहीं पता था कि वह पाकिस्तान से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त है. यदि कोई एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है, तो मैं पूरी तरह से सहयोग करूंगी. राष्ट्र सर्वोपरि है. जय हिंद.”
प्रियंका सेनापति कौन हैं?
पुरी निवासी और एक ट्रैवल व्लॉगर हैं. यूट्यूब पर 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं. परिवार का दावा है कि प्रियंका एक छात्रा हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
ज्योति मल्होत्रा का मामला संक्षेप में
ज्योति मल्होत्रा, जो खुद भी एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. इनके यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं. ज्योति पर आरोप है कि वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी से संपर्क में थीं, जिसे 13 मई को भारत ने निष्कासित कर दिया था.
पुरी पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ज्योति ने पुरी में किसी संदिग्ध से संपर्क किया था या नहीं. साथ ही, प्रियंका सेनापति की पाकिस्तान यात्रा और उनके ज्योति के साथ संबंधों की भी गहराई से जांच की जा रही है.
Also Read : बीजिंग में डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके