Jamshedpur : जमशेदपुर जिले के पोटका थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप से हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फिरोज अंसारी उर्फ जल्ला को गिरफ्तार किया गया है, जो कपाली का निवासी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर देसी कट्टा और दो गोली बरामद की है।
एसएसपी किशोर कौशल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लूट में शामिल दूसरे आरोपी अफजल अंसारी को ओडिशा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने यह भी बताया कि फिरोज और अफजल ने पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद रायरंगपुर (ओडिशा) में एक दुकानदार को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी फिरोज अंसारी पर झारखंड, छत्तीसगढ़, और उड़ीसा में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है।
Also Read : आरसीपी सिंह की जन सुराज पार्टी में शामिल होने पर JDU का कड़ा रुख
Also Read : ऑटो चालक की पत्थर से कूचकर ह’त्या, नदी किनारे झाड़ियों में मिला श’व
Also Read : महिला सैन्य अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार
Also Read : सेरेंगसिया घाटी में ट्रेलर पलटने से जाम, आवागमन पूरी तरह ठप
Also Read : ‘ठग लाइफ’ थिएटर में रिलीज के बाद किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी?