Johar Live Desk : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ BMC (मुंबई महानगरपालिका) ने अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई में गैर अनुमति प्राप्त निर्माण किए हैं. BMC के अनुसार अभिनेता ने ग्राउंड-फ्लोर से लेकर नौवीं मंजिल तक दो स्ट्रक्चर, एक ग्राउंड फ्लोर स्ट्रक्चर और अस्थायी निर्माण के रूप में ईंटों, लकड़ी, कांच और एसी शीट से बने तीन अन्य निर्माण किए हैं, जो नगर निगम के नियमों का उल्लंघन करते हैं.
BMC ने नोटिस में कहा है कि अगर अभिनेता एक हफ्ते के भीतर इसका जवाब नहीं देते हैं, तो उन पर अनुसूचित कार्रवाई की जाएगी और ढांचा तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नोटिस में यह भी कहा गया है कि मिथुन चक्रवर्ती को यह स्पष्ट करना होगा कि क्यों इन निर्माणों को हटाया न जाए या क्यों इनमें कोई बदलाव न किए जाएं. इसके साथ ही BMC ने 101 अन्य अवैध निर्माणों की पहचान की है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मिथुन चक्रवर्ती ने आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उनके पास कोई अवैध निर्माण नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कई अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं और वे अपना जवाब भेज रहे हैं. यह मामला तब सामने आया है जब BMC अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है. मिथुन चक्रवर्ती ने स्पष्ट किया कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से इनकार किया है.
Also Read : हैदराबाद में भीषण अग्निकांड, 17 की मौ’त, कई घायल