Bihar : शराबबंदी वाले बिहार में जंगल के भीतर शराब पार्टी का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात बगहा के नौरंगिया क्षेत्र स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में शराब पार्टी की सूचना पर एसडीपीओ ने छापेमारी की, जिसमें चार वनपाल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल के अंदर कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए SDPO की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान आठ बीयर की बोतलें भी बरामद की गईं।
गिरफ्तारी के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि गिरफ्तार लोगों में विभाग के चार वनपाल भी शामिल हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारी जांच में जुट गए हैं। शराबबंदी कानून के उल्लंघन और सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता के कारण यह मामला अब और भी संवेदनशील हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे वे किसी भी विभाग से जुड़े हों।
Also Read : JSCA को आज मिलेगा नया अध्यक्ष, दोपहर 2 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
Also Read : अरुणाचल प्रदेश और इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Also Read : IPL 2025 : आज GT और DC की टक्कर, पिच की भूमिका होगी अहम
Also Read : बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर फर्जी जानकारी का आरोप, रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई
Also Read : ISRO को रोकना पड़ा मिशन PSLV-C61… जानिए क्यों