Darbhanga : दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कसरौर गांव निवासी निखिल पासवान को बंगाल पुलिस ने हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी में दरभंगा पुलिस ने सहयोग किया. आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कालना थाना में केस संख्या 800/24 के तहत मुकदमा दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पार्थ प्रतिम मंडल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी को उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर पकड़ा गया. तकनीकी साक्ष्यों के अनुसार निखिल के खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद हैं.
कालना थाना क्षेत्र की निवासी रीता दास ने अपने पति मिलन सिंह की हत्या का आरोप निखिल पासवान पर लगाया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तारी के बाद निखिल पासवान ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वह कभी कोलकाता गया ही नहीं है. उसने दावा किया कि जब वह मुंबई से लौट रहा था, तब रास्ते में उसका मोबाइल चोरी हो गया था.
इस संबंध में घनश्यामपुर थानेदार अजित कुमार ने मीडिया को बताया कि बंगाल पुलिस स्थानीय थाने की अनुमति से आई थी और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को अपने साथ ले गई. बंगाल पुलिस अधिकारी पार्थ प्रतिम मंडल ने कहा कि सभी कानूनी दस्तावेजों की पूर्ति के बाद निखिल को पश्चिम बंगाल ले जाया गया है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और यह देखना बाकी है कि निखिल का दावा जांच में कितना सही साबित होता है.
Also Read : JSCA को आज मिलेगा नया अध्यक्ष, दोपहर 2 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती