Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 60वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला रात 7:30 बजे से शुरू होगा. जहां एक ओर गुजरात की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कगार पर है, वहीं दिल्ली की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.
अंक तालिका की स्थिति
गुजरात टाइटंस (GT) शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 11 में से 8 मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. उनके पास 16 अंक हैं और एक और जीत उन्हें प्लेऑफ का टिकट दिला देगी. दूसरी ओर, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं और पांचवें स्थान पर काबिज है. यह मुकाबला उनके लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा.
दिल्ली की पिच का मिजाज
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को खासा फायदा मिलता है. यहां गेंदबाजों को सीमित मदद मिलती है, खासकर तेज गेंदबाजों को. हालांकि, स्पिनर्स को पिच से थोड़ी सहायता मिल सकती है. अब तक इस सीजन में यहां खेले गए 4 मैचों में दिल्ली को सिर्फ एक जीत मिली है, वह भी सुपर ओवर में.
टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी, जिसमें 4K रिजॉल्यूशन और कई भाषा विकल्पों के साथ लाइव आंकड़े भी देखे जा सकते हैं.
मैच का विवरण
• मैच दिनांक : 18 मई 2025
• समय : शाम 7:30 बजे (IST)
• स्थान : अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
पिच के आंकड़े भी दर्शाते हैं कि यह मैदान बैटिंग फ्रेंडली है :
- कुल 93 IPL मैच खेले गए
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 बार जीत दर्ज की
- बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 47 बार विजयी रही
- टॉस जीतने और हारने दोनों ही स्थितियों में 46-46 जीतें दर्ज हुई हैं
- एक मुकाबला बेनतीजा रहा
संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : अक्षर पटेल (कप्तान), करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, फाफ डुप्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा, टी नटराजन.
गुजरात टाइटंस (GT) : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शेरफाने रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, राशिद खान, जेराल्ड कोएट्जी, साई किशोर, अरशद खान, मोहम्मद सिराज.
जहां गुजरात टाइटंस इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की औपचारिकता पूरी करना चाहेगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स हर हाल में जीत दर्ज कर अपने अभियान को जिंदा रखने की कोशिश करेगी. बल्लेबाजों के लिए मुफीद इस पिच पर एक और रनगति से भरा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Also Read : PBKS vs RR : पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दहलीज पर, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट