Johar Live Desk : IPL 2025 का 59वां मुकाबला आज यानी रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. जहां पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का सुनहरा मौका है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम घरेलू मैदान पर अपनी प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी.
पंजाब के पास ऐतिहासिक मौका
2014 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है. फिलहाल टीम 11 मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. अगर पंजाब अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 21 अंक हो जाएंगे, जिससे वह शीर्ष दो में भी पहुंच सकती है. दो मैचों में जीत भी उसे प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है, लेकिन एक ही जीत मिलने पर नेट रन रेट और अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.
RR के लिए सम्मान की लड़ाई
राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. 12 में से सिर्फ तीन मैच जीतने वाली रॉयल्स की नजर अब घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने पर होगी. कप्तान रियान पराग की अगुवाई में टीम पिछले पांच में से चार मैच गंवा चुकी है और अब वापसी करना चुनौतीपूर्ण होगा.
विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से पंजाब को झटका
पंजाब किंग्स को इस अहम मुकाबले में तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की कमी खलेगी, जिन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वापस बुला लिया है. हालांकि, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस की वापसी टीम के लिए राहत की बात है. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होगी. चहल इस सीजन में 14 विकेट झटक चुके हैं.
बल्लेबाजों पर टिकी पंजाब की उम्मीदें
पंजाब की बल्लेबाजी लाइनअप शानदार फॉर्म में है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रद्द हुए पिछले मैच में टीम ने महज 10.1 ओवर में 122 रन बना डाले थे. प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा जैसे बल्लेबाज रॉयल्स के खिलाफ आत्मविश्वास से भरे नजर आएंगे.
हेड टू हेड में राजस्थान का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले हुए हैं, जिसमें राजस्थान ने 17 जबकि पंजाब ने 12 बार जीत हासिल की है. हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पंजाब किंग्स की टीम इस बार रिकॉर्ड बदलने का माद्दा रखती है.
संभावित प्लेइंग-11 टीमें :
राजस्थान रॉयल्स : रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, शिमरॉन हेत्मायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह चरक, महेश तीक्ष्णा, आकाश मधवाल.
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
Also Read : झारखंड में अगले 5 दिन तक बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी