Ranchi : रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में धनबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ठगी के आरोपी रवि कुमार के घर पर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें उसे अगले एक महीने के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।
रवि कुमार पर आरोप है कि उसने 2023 में बैंकमोड़ स्थित एक मोबाइल शोरूम में काम करते हुए लाखों रुपये की ठगी की थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वह लगातार बचता रहा।
पुलिस ने अब उसके घर पर नोटिस चिपकाकर उसे आत्मसमर्पण करने का अंतिम अवसर दिया है। यदि वह निर्धारित समय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने जनता से यह अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी