Johar Live Desk : बॉलीवुड के ‘दबंग’ सुपरस्टार सलमान खान अपनी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद अब कमबैक की जोरदार तैयारी में जुटे हैं। वे इन दिनों लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और नए डायरेक्टर्स से मुलाकात कर दमदार स्क्रिप्ट्स पर विचार कर रहे हैं।
आर्मी बेस्ड थ्रिलर में दिखेंगे सलमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को डायरेक्टर अपूर्व लखिया की एक आर्मी बेस्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट सबसे ज्यादा पसंद आई है। यह फिल्म 2020 में गलवान वैली में हुए संघर्ष पर आधारित होगी और India’s Most Fearless 3 नामक किताब से प्रेरित है। इसमें सलमान पहली बार एक फुल-फ्लेज्ड आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे।
जुलाई 2025 से होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने की संभावना है। यह लगभग 70 दिनों तक लद्दाख और मुंबई में शूट की जाएगी। कहानी केवल दो रातों की घटना पर आधारित है, लेकिन इसे बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा। लद्दाख की रियल लोकेशन्स और मुंबई स्टूडियो में ग्रैंड सेट्स पर इसे शूट किया जाएगा। फिल्म में सलमान के साथ तीन यंग एक्टर्स भी नजर आएंगे, जिनकी कास्टिंग जल्द शुरू होने वाली है। डायरेक्टर अपूर्व लखिया दो हफ्तों में लद्दाख जाकर लोकेशन रेकी और टेक्निकल टीम को फाइनल करने का काम शुरू करेंगे।
कबीर खान के साथ एक और फिल्म
इसके अलावा सलमान खान डायरेक्टर कबीर खान के साथ भी एक नई फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि यह ‘बजरंगी भाईजान 2’ नहीं होगी। कबीर ने सलमान को एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट सुनाई है, जिस पर वे विचार कर रहे हैं।
Also Read : सेना के सम्मान में होगी जय हिंद सभा और जनसंख्या गणना में होगा सरना कोड का एक कॉलम – केशव महतो कमलेश