Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में बिहार के तीन क्रिकेटरों को शामिल कर राज्य के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा गया है. टीम में ईशान किशन, मुकेश कुमार और आकाश दीप को जगह दी गई है, जो 30 मई से 9 जून तक दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे.
ईशान किशन की दमदार वापसी
पिछले साल मानसिक थकान की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन की यह वापसी खास मानी जा रही है. उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 106 रन की तूफानी पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. एक समय BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके ईशान को इस साल ग्रेड C में दोबारा शामिल किया गया है. अंडर-19 विश्व कप में भारत के कप्तान रह चुके पटना निवासी ईशान की वापसी ने बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भर दिया है.
मुकेश कुमार : संघर्ष से सफलता तक
गोपालगंज के काकरकुंड गांव से निकले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का सफर भी प्रेरणादायक रहा है. आर्थिक संघर्षों के बीच बंगाल जाकर उन्होंने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और 2015 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले मुकेश ने दिल्ली कैपिटल्स से IPL में प्रवेश किया था. इस बार उन्हें भी BCCI के C ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है.
आकाश दीप : जज़्बे और जुनून की मिसाल
रोहतास के सासाराम से ताल्लुक रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप का जीवन भी संघर्षों से भरा रहा है. पिता और भाई की मृत्यु के बाद वह बहन के साथ दिल्ली गए और क्रिकेट को अपना सहारा बनाया. बंगाल के कोचों की नजर उन पर पड़ी और यहीं से उनका सफर शुरू हुआ. 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते हुए उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. वर्तमान में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं.
बिहार क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल
यह पहला मौका है जब एक ही समय में बिहार के तीन खिलाड़ियों को इंडिया-ए जैसी अहम टीम में शामिल किया गया है. क्रिकेट के बुनियादी ढांचे की कमी के बावजूद इन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचना राज्य की युवा पीढ़ी को नई प्रेरणा दे रहा है.
इंडिया-ए का पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच 30 मई से 2 जून तक और दूसरा 6 से 9 जून तक खेला जाएगा. इस दौरे में इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.
Also Read : वानखेड़े स्टेडियम में ‘हिटमैन’ को मिला अनोखा सम्मान