Johar live desk: हरियाणा की कैथल पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी ने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। वहीं पाकिस्तान से विवाद के दौरान ये शख्स ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारियां लगातार आईएसआई से साझा कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हुआ है और पूछताछ अभी भी की जा रही है। उसके पास से बरामद सामान की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में किया खुलासा
डीएसपी कैथल वीरभान ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, “कैथल जिला पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हमारे विशेष डिटेक्टिव स्टाफ ने मस्तगढ़ चीका गांव निवासी देवेंद्र पुत्र नरवाल सिंह को गिरफ्तार किया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। वह उस एजेंसी को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद की सूचनाएं और समय-समय पर पाकिस्तानी सेना और आईएसएस को ऑपरेशन सिंदूर की सूचनाएं भी मुहैया कराता था। साइबर पुलिस स्टेशन में हमारा स्टाफ उसके पास मिले उपकरणों की गहन जांच कर रहा है। जो भी सच सामने आएगा, उसके अनुसार कानून का पालन किया जाएगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही हरियाणा के पानीपत से भी एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-13/17 क्षेत्र से गिरफ्तार किया। हरियाणा पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान में कुछ लोगों को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में मंगलवार को पानीपत जिले में एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान नौमान इलाही (28) के रूप में की गई, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा का निवासी है। आरोपी जिले में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था।
Also read:ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
Also read:ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा: अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी है…
Also read:इन शॉपिंग ऐप्स को मिला सरकार का कड़ा आदेश, पाकिस्तानी झंडे के बिक्री पर लगी रोक