Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल के हेंदलजुड़ी पंचायत में मइयां सम्मान योजना के लाभ वितरण में बड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि चाकुलिया में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले के बाद अब घाटशिला की यह घटना चौंकाने वाली है।
चंपई सोरेन ने बताया कि हेंदलजुड़ी पंचायत में इस योजना के तहत 409 महिलाओं को लाभ दिया गया है, जिनमें से 174 महिलाओं को मुस्लिम बताया गया है। जबकि पंचायत के आठों गांवों में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता।
उन्होंने सवाल किया कि जब पंचायत में कोई मुस्लिम परिवार ही नहीं है, तो फिर ये नाम लाभार्थी सूची में कैसे आए? इन महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन किसने किया और इन्हें योजना का लाभ दिलाने के पीछे कौन लोग हैं?
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एक ओर आदिवासी और मूलवासी महिलाओं के आवेदन विभिन्न बहानों से खारिज किए जा रहे हैं और उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, वहीं कथित घुसपैठियों को आसानी से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
चंपई सोरेन ने आशंका जताई कि अगर पूरे झारखंड में गहराई से जांच हो तो फर्जी लाभुकों के लाखों मामले सामने आ सकते हैं। उन्होंने लोगों से जागरूक होने की अपील करते हुए लिखा, “जागो झारखंड, जागो।”
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी
Also Read : CM नीतीश आज महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी
Also Read : जम्मू-कश्मीर: 19 मई से फिर खुलेंगे सीमावर्ती इलाके के स्कूल
Also Read : मयंक यादव फिर से चोटिल, IPL 2025 से बाहर – NCA और BCCI पर उठे सवाल
Also Read : पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गो’ली मा’रकर ह’त्या, बाइक ओवरटेक कर दिया घटना को अंजाम
Also Read : नगर निगम एक्टिव मोड में, मॉनसून से पहले नालियों की सफाई शुरू
Also Read : JAC 10th 12th Results 2025: जल्द जारी होंगे नतीजे… जानें Details