New Delhi : BCCI ने IPL 2025 के आखिरी चरण से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी टीमों को अपने चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की अनुमति दी है। इस घोषणा के बाद पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटन्स (GT), और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी टीमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
पंजाब किंग्स में काइल जैमीसन की एंट्री
पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए IPL 2025 में अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम ने चोटिल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया है। फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2025 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। जैमीसन को 2 करोड़ रुपये में टीम में लिया गया है।
𝑱𝒂𝒎𝒊𝒆… 𝑱𝒂𝒎𝒊𝒆… 𝑱𝒂𝒎𝒊𝒆… 𝑨𝒂𝒚𝒂 𝒂𝒂𝒚𝒂 𝒂𝒂𝒚𝒂!🎶🔥 pic.twitter.com/3z2I300GgB
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 15, 2025
गुजरात टाइटन्स में कुसल मेंडिस की एंट्री
गुजरात टाइटन्स, जो वर्तमान में आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर हैं, ने भी एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। टीम ने इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर के स्थान पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस को लिया है। बटलर 26 मई को इंग्लैंड वापस लौटेंगे, और इस दौरान मेंडिस 75 लाख रुपये में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा बनेंगे।
The Lankan 🦁 is now a Titan! ⚡#TitansFam, say hello to our latest addition, Kusal Mendis who will replace Jos Buttler from 26th May onwards! 🤩 pic.twitter.com/NxLFCQfsIx
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 15, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स में विलियम ओ’रूर्के की एंट्री
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने चोटिल खिलाड़ी मयंक यादव के रिप्लेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्के को अपनी टीम में शामिल किया है। यादव की पीठ की चोट के कारण वह बाकी सीजन से बाहर हो गए हैं। ओ’रूर्के को 3 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइज पर टीम में लिया गया है, और यह बदलाव सीजन के शेष हिस्से के लिए प्रभावी रहेगा।
Fast and Furious! Kiwi pacer Will O’Rourke joins the Super Giants family! 💙
He replaces Mayank Yadav who is set to miss the rest of the season due to injury. pic.twitter.com/Gq8YKY8oTs
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2025
Also Read : लोहरदगा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंज उठा शहर