Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) से 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद जताई जा रही है कि JAC 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में कभी भी जारी हो सकता है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई फिक्स डेट या टाइम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस साल JAC 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. अब इन परीक्षाओं के नतीजों का सभी को इंतजार है.
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी. बेहतर होगा कि एडमिट कार्ड पहले से ही तैयार रखें, ताकि रिजल्ट आने के तुरंत बाद आप आसानी से स्कोर देख सकें.
कहां मिलेगा रिजल्ट?
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र JAC की इन आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं:
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. सबसे पहले JAC बोर्ड की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
2. होमपेज पर “JAC 10th/12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी भरें.
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें.
DigiLocker से भी मिलेगा रिजल्ट
अगर वेबसाइट स्लो चल रही हो या ओपन न हो रही हो, तो छात्र DigiLocker ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आधार नंबर से लॉगिन करें, फिर ‘Jharkhand Board Result’ सेक्शन में जाकर विवरण भरें और डिजिटल मार्कशीट प्राप्त करें.
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी
Also Read : CM नीतीश आज महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी