Ramtara( Rajiv jha) : बाल श्रमिक विमुक्ति को लेकर धावा दल ने गुरूवार को नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न होटल गैरेज व अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी किया। इस दौरान नारायणपुर से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया।
विमुक्त के बाद उक्त बाल श्रमिक को बच्चों का कल्याण समिति जामताड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में धावा दल में शामिल जिला श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह ने सभी प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक नहीं रखने का हिदायत दिया। इस दौरान उन्होनें बाल श्रमिक नहीं रखने का प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर बोर्ड लगाने को कहा। श्रम अधीक्षक ने कहा कि बाल श्रम संज्ञेय अपराध है। 14 वर्ष से कम उम्र के बालक से कार्य लेने पर 50 हजार रूपये तक जुर्माना अथवा अधिकतम दो वर्ष के कारावास का प्रावधान है।
जिला श्रम अधीक्षक ने बताया कि श्रमिक विमुक्त को लेकर जिला स्तर पर धावा दल की बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रमिक विमुक्त को लेकर अभियान चलाया जायेगा। धावा दल में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजु पोद्दार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किरण बाला, बाल कल्याण समिति के सदस्य बिमलेंदु विश्वास, चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक मनिषा देवी आदि थीं।
Also read: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जमशेदपुर में निकली तिरंगा यात्रा..
Also read: मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना: अप्रैल-मई की ₹5,000 की दोहरी किस्त का भुगतान शुरू
Also read: टाटानगर स्टेशन पर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार…
Also read: रांची में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में दुकानदारों ने किया सड़क जाम
Also read: IG अखिलेश झा पहुंचे चाईबासा, नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की
Also read: दिल्ली के लोगों को लगा रहे थे चूना, साइबर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
Also read: भीषण गर्मी में केंद्र कर रही सौतेला व्यवहार, झारखंड के मंत्री देंगे धरना : सुप्रियो
Also read: बच्चे की परवरिश के लिए अगर महिला ने छोड़ी नौकरी तो देना होगा गुजारा भत्ता: HC