Darbhanga : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दरभंगा दौरे ने नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है. ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस और जिला प्रशासन के बीच खींचतान जारी है. कार्यक्रम के स्थल को लेकर जहां कांग्रेस कार्यकर्ता और छात्र आंबेडकर छात्रावास पर अड़े हैं, वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी है और टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की इजाजत दी है.
मगर सभी विवादों के बीच राहुल गांधी निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट से सीधे आंबेडकर छात्रावास पहुंचे. प्रशासन की सख्त मनाही और धारा 144 (कुछ मीडिया रिपोर्ट में धारा 163 के उल्लेख की संभावना एक त्रुटि हो सकती है) लागू होने के बावजूद राहुल गांधी छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने वहां पहुंचे और मंच से संबोधित किया. राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यहां की पुलिस ने हमें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो हमें रोक नहीं पाई क्योंकि आपकी शक्ति मेरे साथ है. दुनिया की कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती.”
इस दौरान छात्र और कार्यकर्ता “शिक्षा में समानता” और “शिक्षा का अधिकार” जैसे नारों के साथ राहुल गांधी के समर्थन में जुटे रहे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है और छात्र आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. वहीं प्रशासन का कहना है कि आंबेडकर छात्रावास के आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया था. अब देखना यह होगा कि इस घटनाक्रम का आगामी चुनावों पर क्या प्रभाव पड़ता है.
राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के ‘भारत न्याय यात्रा’ और ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रमों का हिस्सा है, जिसके तहत वह देशभर में युवाओं और छात्रों से संवाद कर रहे हैं. दरभंगा विश्वविद्यालय क्षेत्र में छात्र राजनीति हमेशा से सक्रिय रही है, ऐसे में राहुल गांधी का यह कदम चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है.
Also Read : चार अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस