Darbhanga : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज बिहार के दरभंगा में छात्रों से संवाद करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन कार्यक्रम अब पहले से तय स्थान पर नहीं, बल्कि एक नए स्थान टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा. दरअसल, राहुल गांधी का यह कार्यक्रम “शिक्षा न्याय संवाद” अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत वे राज्यभर में दलित छात्रों से मिलकर शिक्षा के मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं. पहले यह कार्यक्रम दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल में तय किया गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने वहां कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी.
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बस इतना कहा कि हॉस्टल परिसर में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अभय दुबे ने आरोप लगाया कि यह फैसला राज्य सरकार के दबाव में लिया गया है. उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सामाजिक उद्देश्य वाले कार्यक्रम को राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है. फिर भी राहुल गांधी सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में अडिग हैं, और शिक्षा इसमें एक अहम कड़ी है.”
दुबे ने दरभंगा प्रशासन से फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना है और इसे राजनीति से जोड़ना अनुचित है. इस बीच, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि राहुल गांधी पटना में एक थिएटर में “फुले” फिल्म भी देख सकते हैं. यह फिल्म समाज सुधारकों ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है और दलित समाज के अधिकारों की लड़ाई को उजागर करती है.
Also Read : बूढ़े बाप के सामने बेटे को मा’र दी गो’ली, देर रात नक्सल इलाके में जांच करने पहुंची पुलिस