Johar live desk: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर मुलाकात की। यह मुलाकात बीते 11 महीनों में दूसरी बार हुई है, जिससे रोहित शर्मा की राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
CM देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि इस साल भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मेरे आधिकारिक आवास पर स्वागत करना, उनसे मिलना और बातचीत करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी। मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने और उनके अगले सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।
रोहित शर्मा की यह मुलाकात सामान्य औपचारिकता से परे मानी जा रही है। पिछले 11 महीनों में यह उनकी CM से दूसरी मुलाकात है। इससे पहले, टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद, उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी।
इन मुलाकातों की राजनीतिक समय-सीमा और संदर्भ, कई जानकारों को इस ओर संकेत कर रहे हैं कि रोहित क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
Also read: ऐश्वर्या राय के 8 साल पुराने लुक को किया कॉपी, नेटिजेंस ने किया ट्रोल
Also read: विराट कोहली के संन्यास पर जावेद अख्तर का बड़ा बयान,कहा: “फैसले पर पुनर्विचार करें “
Also read: संत माईकल्स स्कूल के स्टूडेंट्स का 12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन, कीर्ति उपाध्याय बनीं टॉपर
Also read: घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका भी नहीं देंगे : पीएम मोदी