Johar Live Desk : अपने बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस के लिए मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह उनका आउटफिट नहीं, बल्कि एक इमोशनल खुलासा है. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन वीजा रिजेक्ट हो जाने के कारण उनका डेब्यू अधूरा रह गया.
उर्फी ने लिखा, “मुझे इंडे वाइल्ड के जरिए कान्स जाने का मौका मिला था. मैं इस मौके के लिए बेहद एक्साइटेड थी और कुछ यूनिक आउटफिट आइडियाज पर भी काम कर रही थी. लेकिन दुर्भाग्यवश, मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया और मैं ट्रैवल नहीं कर पाई.” उन्होंने इस मौके के लिए दीपा खोसला और क्षितिज कांकरिया का धन्यवाद भी किया.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया से दूरी की बताई वजह
हाल ही में उर्फी सोशल मीडिया से भी गायब थीं, जिसे लेकर उनके फैंस चिंतित थे. अब उन्होंने खुद इसका कारण बताया. उर्फी ने लिखा, “मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी. मेरा बिजनेस नहीं चल रहा था, कई नए आइडिया ट्राय किए लेकिन हर बार रिजेक्शन मिला. इसलिए मैं सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली थी.” अपनी पोस्ट में उर्फी ने फैंस को हिम्मत बंधाते हुए कहा, “रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं है. ये बस आपको और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. मैं भी रोती हूं, टूटती हूं, लेकिन फिर खुद को संभालकर आगे बढ़ती हूं. आपको भी रुकना नहीं चाहिए.” उर्फी ने अपने फॉलोअर्स से आग्रह किया कि वो भी अपने रिजेक्शन और संघर्ष की कहानियां साझा करें, ताकि सब एक-दूसरे को प्रेरित कर सकें.
Also Read : Cannes 2025: उर्वशी रौतेला का रंग-बिरंगा अंदाज़, पैरट क्लच की कीमत कर देगी हैरान