Johar Live Desk : भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर के ऐलान के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भारतीय सेना के सम्मान में एक भावुक पोस्ट साझा किया है. हालांकि, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर उल्टा असर दिखा रहा है और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “पिछली कुछ रातें अलग-अलग तरह की रही हैं… हमें ये जानने का भार महसूस हुआ है कि कहीं बाहर पहाड़ों में हमारे सैनिक जाग रहे हैं, सतर्क हैं और खतरे में हैं.” उन्होंने आगे सैनिकों के बलिदान और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी जाहिर की.
View this post on Instagram
ट्रोलर्स की तीखी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने आलिया के इस पोस्ट को ‘कवर अप’ करार देते हुए आलोचना की कि उन्होंने इतने दिन चुप्पी साधे रखी और अब जब माहौल थोड़ा शांत हुआ है, तब पोस्ट कर रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, “मुश्किल वक्त में जब बोलने की ज़रूरत थी, तब चुप रहीं. अब सुरक्षित होकर कूटनीतिक बातें कर रही हैं.”
दूसरे ने तंज कसा, “राजी जैसी फिल्में करके देशभक्ति नहीं दिखाई जा सकती. इसके लिए पैसे मिलते हैं, आप मुफ्त में देशभक्ति क्यों नहीं दिखाते?”
सेलिब्रिटीज़ की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
यह विवाद उस व्यापक चर्चा का हिस्सा बन गया है जिसमें लोगों का मानना है कि बॉलीवुड सितारे संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से डरते हैं ताकि वे किसी वर्ग या अंतरराष्ट्रीय फैनबेस को नाराज़ न करें. नेटिजन्स यह भी कह रहे हैं कि जब देश कठिन दौर से गुजर रहा था, तब इन बड़ी हस्तियों की चुप्पी खलने वाली थी.
आलिया की पोस्ट की मंशा पर सवाल
जहां एक तरफ कई लोग आलिया की पोस्ट को भावुक और देशभक्ति से ओत-प्रोत बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग इसे सिर्फ “इमेज बिल्डिंग” का हिस्सा मान रहे हैं.
Also Read : महिला किरायेदार ने की थी मकान मालिक की हत्या, पुलिस को बताई वजह…