Patna : महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने पिंक बस सेवा की शुरुआत की योजना बनाई है. यह सेवा विशेष रूप से महिलाओं और छात्राओं के लिए डिज़ाइन की गई है. BSRTC के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में भागलपुर और पूर्णिया में ये बसें जून 2025 के पहले सप्ताह से चलेंगी. इसके बाद अक्टूबर 2025 तक इन बसों की संख्या बढ़ाकर 100 तक कर दी जाएगी.
BSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ कुमार ने बताया कि कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और बसें पटना पहुंच चुकी हैं. भागलपुर में तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड और पूर्णिया में थाना चौक बस स्टैंड से इन बसों का परिचालन शुरू होगा. पहले चरण में 20 पिंक बसें चलेंगी, जिनमें से 10 बसें पटना में और शेष 10 बसें भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में चलेंगी. हालांकि कुछ सूत्रों के अनुसार भागलपुर और पूर्णिया को पहले चरण में केवल 2-2 बसें मिलेंगी, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है.
पिंक बसों में केवल महिला यात्री ही यात्रा कर सकेंगी. इन बसों का संचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगा. यह बसें प्रमुख स्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और रेलवे स्टेशन को जोड़ेंगी. इन बसों में सुरक्षा के लिए GPS, CCTV कैमरे और पैनिक बटन जैसी सुविधाएं होंगी. किराया किफायती रखा जाएगा, जो 6 से 50 रुपये के बीच हो सकता है. BSRTC ने पहले घोषणा की थी कि इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं होंगी, लेकिन अभी तक पर्याप्त महिला ड्राइवर उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. इसके कारण पुरुष ड्राइवरों की नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है, जो योजना के मूल उद्देश्य को प्रभावित कर सकती है.
यह पिंक बस सेवा बिहार में पहली बार नहीं शुरू की जा रही है. 2019 में नीतीश सरकार ने पटना में ऐसी बसें चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी. 2023 में एक बार फिर से इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन तब भी इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ था. अब 2025-26 के बजट में इसकी घोषणा के बाद BSRTC ने इसे लागू करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.
Also Read : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी