Saran : सारण जिले में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित खनुआ मोहल्ला की है. घटना के बाद दोनों व्यक्तियों को जख्मी हालत में तुरंत सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति का इलाज जारी है, लेकिन उसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है, जिस कारण उसे पटना स्थित पीएमसीएच रैफर कर दिया गया है.
स्थानीय प्रशासन को मिली सूचना के बाद सारण के DGP नीलेश कुमार, DM अमन समीर, SP डॉ. कुमार आशीष और रुरल SP सौरभ जायसवाल मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की. घटना के बाद इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दो-दो पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 20 स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की है.
सारण SP डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि इस मामले में घायल व्यक्ति से पुलिस द्वारा बयान लिए गए हैं. जिनके आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने का आश्वासन भी दिया गया है.
Also Read : पटना और सीतामढ़ी में बम की अफवाह से हड़कंप, तीन गिरफ्तार