Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है. यह हादसा उस समय हुआ जब माजदा वाहन में सवार एक परिवार शादी के बाद आयोजित छट्टी कार्यक्रम से लौट रहा था. खरोरा-बलौदा बाजार मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई.
टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 13 लोगों की जान चली गई. जिनमें 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, एक बच्चा और एक 6 माह की शिशु शामिल हैं. इसके अलावा 11 लोग बेतरह जख्मी हो गए हैं जिन्हें तत्काल खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रायपुर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शोक की लहर और प्रशासन सतर्क
हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. रायपुर SP लाल उम्मेद सिंह ने जानकारी दी कि मृतक चटौद गांव के निवासी थे, जो बंसरी गांव में पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.
जांच के आदेश
रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
Also Read : झारखंड में आज बारिश-वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
Also Read : राजस्थान के बाड़मेर में बजा सायरन, ब्लैकआउट
Also Read : हेड मास्टर पर सहायक शिक्षक ने किया जानलेवा हमला
Also Read : देश और आतंकवाद को लेकर किया था आपत्तिजनक पोस्ट, रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
Also Read : स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा यहां होगी स्थापित, CM ने किया भूमिपूजन