Johar Live Desk : रांची रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण यात्रियों को कुछ समय तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। टाटानगर होकर गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनें 8 मई से 30 मई के बीच अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
रद्द होने वाली ट्रेनें
- टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
- हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू
- इतवारी एक्सप्रेस
- हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
इधर, टाटानगर से चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों को अब मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रैक के रूप में चलाया जाएगा। यह बदलाव शुक्रवार, 9 मई से प्रभाव में आ गया है। इसके साथ ही इन ट्रेनों के नंबर और समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अनुसार, 68033 टाटानगर-गुआ मेमू ट्रेन अब दोपहर 3.10 बजे टाटानगर से रवाना होगी। पहले यह ट्रेन 3 बजे रवाना होती थी। इसी तरह, 68085 टाटानगर-बरकाखाना मेमू ट्रेन दोपहर 3 बजे चलेगी। वहीं, 68009 टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन अब शाम 7.40 बजे चलेगी, जबकि पहले यह शाम 7.20 बजे चलती थी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी की जांच जरूर करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। नई जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से प्राप्त की जा सकती है।
Also Read : आज़ाद मलिक पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक, ED ने 20 हजार पन्नों के गोपनीय दस्तावेज किये जप्त
Also Read : मोटर पंप निकालने कुएं में उतरे दो लड़के, फिर…
Also Read : भारत-पाक हवाई हमलों के बीच रेलवे अलर्ट पर, कई ट्रेनें रद्द और री-शेड्यूल
Also Read : World Bank के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचे लखनऊ, CM योगी से करेंगे मुलाकात
Also Read : ICAI ने CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षाएं की स्थगित
Also Read : जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा से सटे गांव खाली कराए गए, देशभर में हाई अलर्ट