Koderma : कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पूर्णानगर गांव में बीते रात दर्दनाक हादसा हुआ। जहां दो युवकों की कुएं में दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बहादुर राणा (30) और सुरेंद्र साव (32) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक खेत की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डीजल पंप को निकालने के लिए 35 फीट गहरे कुएं में रस्सी के सहारे उतरे थे।
काफी देर तक बाहर न आने पर ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो दोनों बेहोश मिले। उन्हें बचाने के लिए चार अन्य लोग भी कुएं में उतरे, लेकिन उन्होंने तुरंत बाहर आने का इशारा किया। बाहर निकलने के बाद बताया कि कुएं में कमर तक पानी है और डीजल रिसाव से गैस बन गई है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। दोनों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
Also Read : भारत-पाक हवाई हमलों के बीच रेलवे अलर्ट पर, कई ट्रेनें रद्द और री-शेड्यूल
Also Read : World Bank के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचे लखनऊ, CM योगी से करेंगे मुलाकात
Also Read : ICAI ने CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षाएं की स्थगित
Also Read : जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा से सटे गांव खाली कराए गए, देशभर में हाई अलर्ट
Also Read : भारत-पाक तनाव पर भड़के सहवाग, बोले- ‘पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा…’
Also Read : भारतीय रेलवे जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए चलाएगा तीन विशेष ट्रेनें