New Delhi : भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए एक सटीक और साहसिक सैन्य ऑपरेशन में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सीनियर कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया है. अब्दुल रऊफ, जैश प्रमुख मसूद अजहर का भाई था और लंबे समय से संगठन की कमान संभाल रहा था. भारत के इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. अब्दुल रऊफ न केवल भारत में कई बड़े आतंकी हमलों की साजिशों में शामिल रहा, बल्कि 2002 में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की वीभत्स हत्या का भी जिम्मेदार था. डेनियल पर्ल वॉल स्ट्रीट जर्नल के सीनियर पत्रकार थे. जिन्हें पाकिस्तान में अपहरण के बाद निर्ममता से सिर कलम कर मार दिया गया था. यह हत्या उस समय पूरी दुनिया में आक्रोश का कारण बनी थी.
इस बड़ी कामयाबी पर अमेरिका ने भी भारत की सराहना की है. अफगानिस्तान और इराक में अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि रहे ज़ालमे खलीलज़ाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भारत को धन्यवाद देते हुए लिखा, “पाकिस्तान के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई के दौरान भारत ने क्रूर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर का खात्मा कर दिया है. उसने 2002 में पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की थी, जो आज तक सबको याद है. न्याय हुआ है. थैंक यू इंडिया.”
In the course of its current military operation against #Pakistan, India has killed the brutal terrorist assassin Abdul Rauf Azhar, whose psychopathic beheading of @WSJ journalist Daniel Pearl in 2002 we all remember. Justice has been served. Thank you, #India. #USA @POTUS
— Zalmay Khalilzad (@realZalmayMK) May 8, 2025
बता दें कि अब्दुल रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद का एक सीनियर प्लानर और ऑपरेशनल लीडर था. जिसने 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड और 2008 के मुंबई हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी.
Also Read : रांची में आर्मी इंटेलिजेंस और ATS का छापा, नकली यूनिफॉर्म जब्त