Johar Live Desk : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि देश के 24 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ये फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।
#BreakingNews | Kishangarh, Bhuntar (Kullu), Ludhiana added to list of Airports closed by #NOTAM.@tapasjournalist @MoCA_GoI #OperationSindoor #IndiaPakistan #IndiaPakistanTensions #IndiaStrikesTerroristan #IndiaStrikesBack pic.twitter.com/sn1o7ve8Dd
— DD News (@DDNewslive) May 8, 2025
ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद हालात गंभीर
जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में भारतीय इलाकों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों की खबरों के बाद हालात और गंभीर हो गए हैं। इससे भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध का खतरा भी बढ़ गया है। इस स्थिति को देखते हुए एयरलाइंस और मंत्रालय ने यात्रियों के लिए कई एडवाइजरी जारी की हैं।
उत्तरी और पश्चिमी भारत में यात्रा पर असर
नागरिक उड़ानों के बंद होने से उत्तर और पश्चिम भारत की कनेक्टिविटी पर सीधा असर पड़ा है। मंत्रालय ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी एयरलाइंस से उड़ान की स्थिति की जानकारी जरूर लें।
सुरक्षा जांच हुई सख्त, आगंतुकों की एंट्री पर रोक
सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा जांच को और सख्त कर दिया गया है। अब यात्रियों को प्री-बोर्डिंग से पहले ‘सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक’ (SLPC) से गुजरना होगा। टर्मिनल भवनों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वाहनों और यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है।
एयरलाइंस ने दी यात्रियों को समय पर पहुंचने की सलाह
- अकासा एयर ने यात्रियों से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है ताकि चेक-इन और बोर्डिंग में कोई दिक्कत न हो।
- एयर इंडिया ने कहा है कि चेक-इन प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा, इसलिए यात्री समय पर पहुंचे।
#TravelUpdate: Due to enhanced security measures at all airports across India, we request you to reach the airport at least 3 hours prior to departure, to ensure a seamless check-in and boarding experience. Please ensure you carry valid government approved photo identification…
— Akasa Air (@AkasaAir) May 8, 2025
सभी एयरलाइंस को सुरक्षा प्रोटोकॉल पालन का निर्देश
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स को सुरक्षा इंतजाम और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एयर मार्शलों की तैनाती भी बढ़ाई जा रही है।
Also Read : रांची में नकली सेना की वर्दी की दुकान पर मिलिट्री इंटेलिजेंस और ATS का छापा
Also Read : IPL 2025 : करो या मरो की जंग में आज लखनऊ और आरसीबी आमने-सामने
Also Read : बठिंडा में मिले ड्रोन मिसाइल के टुकड़े, फरीदकोट में इंटरनेट सेवा ठप