JoharLive Desk : पंजाब और चंडीगढ़ में सुरक्षा कारणों से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बठिंडा जिले के गांव तुंगवाली, बीड़ तालाब और एक अन्य स्थान पर ड्रोन मिसाइल के टुकड़े गिरे हुए मिले। तुंगवाली गांव में खेतों में बड़े टुकड़े मिलने के बाद पास के किसान के घर का सामान धमाके से टूट गया। इस धमाके की आवाज इतनी तेज़ थी कि लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर आ गए।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पंजाब के कई जिलों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। खासतौर पर सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
वहीं, फरीदकोट जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं ताकि अफवाहों पर काबू पाया जा सके और सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक जानकारी को रोका जा सके। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने सात आतंकवादियों को मार गिराया
Also Read : चंडीगढ़ में बड़ी वारदात टली, RDX और टाइम बम के साथ दो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा