जामताड़ा :पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों की शहादत का भारतीय सेना ने 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चला कर बदला लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकीु ठिकानों पर हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर न केवल उस हमले का प्रतिशोध लिया बल्कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी दी। इसी को लेकर जामताड़ा में गुरुवार को चैंबर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से जश्न मनाया गया और सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष सह संथाल परगना प्रमंडलीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में व्यापारियों ने गुरुवार की शाम शहर के व्यस्ततम मां चंचला चौक पर जमकर आतिशबाजी की।
एक दूसरे को अबीर लगाकर सेना के इस अभियान पर बधाई दी। साथ ही सड़क से गुजरने वाले लोगों को मिठाई खिलाकर सेना के इस कार्रवाई के प्रति न केवल अपनी कृतज्ञता प्रकट की बल्कि प्रोत्साहित करने का काम भी किया है। चेंबर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय सेना ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का काम किया है, वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि पहलगाम हमले का बदला हमारे सरकार ने लिया है और यह साबित कर दिया है कि भारत अब बदल गया है।
संजय ने कहा कि जो भी भारत के ऊपर आंख उठा कर देखेगा देश इतना सक्षम है कि उसकी आंखें निकाल लेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से जब से पाकिस्तान अलग देश बना है तब से आतंकवाद को प्रश्रय देने का काम किया है। आज उसका परिणाम है कि हमारी सेना घुसकर उन आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर रही है। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल रकीब रहमानी ने पाकिस्तान पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला कर निर्देशों की हत्या की थी उसका बदला हमारी सेना ने ले लिया है।
सेना ने जिस तरीके से पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर नेस्तनाबूद करने का काम किया है वह काबिले तारीफ है। इस कार्रवाई से सेना ने यह साबित कर दिया कि हमारा देश आतंकवाद के नाम पर समझौता करने को बिल्कुल तैयार नहीं है। वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान का नामोनिशान नक्शे से मिट जाएगा। मौके पर व्यवसाय संघ के वीरेंद्र बरनवाल दिलीप जटिया,सरोज टिबरेवाल, दीपक वर्णवाल, आशीष शर्मा माखन ,संजय दालान, कैलाश जोशी, विष्णु रामूका ,मुन्ना पोद्दार ,सोनू गुप्ता, संजय पोद्दार, प्रकाश नरनोलिया रवि मेहरिया सुभाष जटिया, पवन महेश्वरी, दीपक अग्रवाल और अन्य चैंबर के सदस्य शामिल थे।
Also read: आठ साल से अधूरा पुल कागजों ऑपरेशन में हो गया ‘चालू’, ग्रामीणों ने उठाये सवाल…