Bihar : जमुई जिले के खैरा प्रखंड में बीते रात एक भीषण सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदीमोह के पास तब हुआ जब आंधी के कारण एक पेड़ सड़क पर गिर गया और उसी समय एक ऑटो उसमें फंस गया। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में 10 वर्षीय ऋषि कुमार (पुत्र चंदन मांझी) और 10 वर्षीय गल्लू कुमार (पुत्र जोधन मांझी) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गौतम मांझी (12), दीपक कुमार (11) और मोदी कुमार (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे गांव के संतोष मांझी के बेटे चूटर मांझी की शादी में शामिल होने जमुई शहर के हरनाहा गांव गए थे और देर रात गांव लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सदर अस्पताल में मातम पसरा हुआ है।
Also Read : रुक्का डैम क्षेत्र में जंगली हाथी के दिखने से इलाके में दहशत
Also Read : अलकतरा घोटाला: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत पांच दोषियों को हाईकोर्ट से राहत
Also Read : बोकारो में महेश नागिया के ठिकानों पर ईडी की रेड
Also Read : समंदर की गहराई में भी नहीं बचेगा दुश्मन! भारत ने किया सबसे एडवांस अंडरवाटर माइन का सफल परीक्षण
Also Read : ASI राजीव रंजन मौत मामला : 11 फरार वारंटियों के घर इश्तेहार चिपका गयी पुलिस
Also Read : झारखंड में मौसम का मिजाज बदला, 16 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
Also Read : लाल किले पर कब्जा मांग रही थी सुल्ताना बेगम, सुप्रीम कोर्ट क्या कहा जानिए…