Nawada : नवादा जिले में आज यानी सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेतरह जख्मी हो गया. यह हादसा कादिरगंज इलाके के पास उस समय हुआ जब दोनों भाई एक तिलक समारोह से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया.
मृतक की शिनाख्त फरहा गांव (थाना-नेमदारगंज) के निवासी राजेश चौधरी (36 वर्षीय) के तौर पर की गई है. राजेश के साथ बाइक पर पीछे बैठे उनके छोटे भाई गणेश चौधरी को गंभीर चोटे आई है. गणेश को पहले नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर नवादा पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और इसके मालिक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. थाना प्रभारी सरवन कुमार ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.
Also Read : नया Milestone सेट करने की कगार पर केएल राहुल
Also Read : वक्फ संशोधन कानून : SC की सुनवाई एक बार फिर टली, अगली सुनवाई कब… जानें
Also Read : हजारीबाग में जंगली हाथी ने महिला को कुचला…
Also Read : शादी से लौट रही स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 से अधिक लोग घायल
Also Read : ट्रक और स्कॉर्पियो में भयंकर टक्कर, तीन की दर्दनाक मौ’त