Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 54वां मुकाबला आज धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए “करो या मरो” जैसा है, क्योंकि हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ में पिछड़ सकती है.
अंकतालिका की स्थिति
पंजाब किंग्स ने अब तक 10 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 10 में से 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर छठे पायदान पर है. पंजाब अपनी पिछली जीतों के साथ लय में नजर आ रही है, वहीं लखनऊ अपने पिछले दो मुकाबले हार चुकी है और वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
पिच और मौसम रिपोर्ट
धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम इस सीजन का पहला IPL मैच होस्ट कर रहा है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग जरूर देती है, लेकिन छोटे बाउंड्री और अच्छी आउटफील्ड के चलते यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू माना जाता है. ऐसे में बल्लेबाजों को आज बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल सकता है.
अब तक इस मैदान पर खेले गए 13 IPL मैचों में से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जिससे साफ है कि टॉस आज अहम भूमिका निभाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, टॉस से पहले हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मैच शुरू होने तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है. तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
हेड टू हेड आंकड़े
पंजाब और लखनऊ के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पंजाब ने 3 और लखनऊ ने 2 मैच जीते हैं. दोनों ही टीमों में दमदार खिलाड़ी हैं और मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है.
संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स : एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी.
इंपैक्ट प्लेयर : मयंक यादव, हिम्मत सिंह, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, आर्यन जुयाल.
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहाल वडेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस, सुर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह.
इंपैक्ट प्लेयर : युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोयनिस, कुलदीप सेन, विष्णु विनोद.
क्या कहता है समीकरण?
अगर पंजाब आज जीत जाती है तो वह प्लेऑफ की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा लेगी, वहीं लखनऊ के लिए यह मैच लगभग “नॉकआउट” जैसा है. ऐसे में धर्मशाला में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है.