Ranchi : राजधानी रांची में दिनदहाड़े एक व्यवसायी को लूट लिया गया। व्यवसायी मनोरंजन मनीष से करीब तीन लाख रुपये लूटे गये हैं। इस कारोबारी को लूटने के लिए अपराधियों ने न छुरा का इस्तेमाल किया और न ही बंदूक का। अपराधियों ने इस्तेमाल किया खुजली वाले पाउडर का। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटना रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास की है। पीड़ित कारोबारी मनोरंजन मनीष ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि आज यानी शनिवार को वे अपने एक दोस्त के साथ कचहरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गये थे। एक शख्स को पेमेंट करने के वास्ते मनीष ने बैंक से तीन लाख रुपये निकाले और अपने बैग में डालकर बैंक से निकल गये। बैंक से निकलते ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी। बेतहाशा खुजली के चलते मनीष रास्ते में एक दवा दुकान में रुके और वहां से दवाई ली। इसके बाद मनीष अपने दोस्त के साथ निकल गये। इसी बीच वे लोग अरगोड़ा में रुके, तभी अचनाक एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये। भुक्तभोगी मनोरंजन मनीष का कहना है कि बदमाशों ने बैंक में ही उसके शरीर पर खुजली वाला पाउडर जाल दिया होगा।
इधर, अरगोड़ा थानेदार आलोक सिंह के अनुसार उचक्के बैंक से ही मनोरंजन मनीष का पीछा कर रहे थे। उन्हें पता था कि खुजली के चलते मनीष रास्ते में कहीं न कहीं जरूर रुकेंगे। उसी वक्त उन्हें लूट लेने की प्लानिंग थी। उचक्कों के मंसूबे पर तब पानी फिरता नजर आया जब मनीष एक दवा दुकान पर रुक गये। लेकिन बदमाशों के सितारे आज बुलंदी पर थे। मनीष दवाई लेने के बाद थोड़ी दूर चले और अरगोड़ा में फिर रुके। तभी लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। हालांकि, पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। उचक्कों का चेहरा भी फुटेज में नजर आ रहा है। उन्हें दबोचने की कोशिश की जा रही है।
Also Read : दिल्ली के IIIDEM में झारखंड के निर्वाचन संबंधित स्टेकहोल्डर शेयर करेंगे एक्सपेरिएंस