जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय घटित हुआ जब पुराने टिस्को क्वार्टर को ध्वस्त किए जाने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद हिदायत नामक युवक क्वार्टर ध्वस्त करने के दौरान स्थल पर पहुंचा और पहले से गिराई जा चुकी इमारत से ईंटें चुराने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान एक असंतुलित दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई और वह उसकी चपेट में आ गया।
घटना के समय मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी अस्पताल में ले गए। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Also read: धनबाद में अवैध कोयला खनन बेधड़क जारी, BCCL को जंगल में मिली कई खदानें
Also read: ईस्टन जोनल कौंसिल की बैठक 10 मई को रांची में, डीआईजी ने अधिकारियों संग की बैठक
Also read: Breaking: ओरमांझी में ज्वलेरी दुकान में लाखों की लूट, हवाई फायरिंग करते भागे
Also read: भारत ने दोबारा तय किया समय सीमा, इस दिन तक छोड़ सकेंगे पाकिस्तानी नागरिक
Also read: महज तीन हजार के चलते लेखपाल को जाना पड़ा जेल