Bokaro( Manoj sharma) : जिला के गोमिया में शिक्षा विभाग में कार्यरत लेखपाल प्रजापति को एक पारा शिक्षक जय नारायण रविदास से साढे ₹3000 रिश्वत लेते धनबाद एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गोमिया प्रखंड के शिक्षा विभाग स्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत है लेखपाल होरिल प्रजापति। पारा शिक्षक से लेखपाल होरिल प्रजापति के द्वारा शिक्षक से उपस्थिति पंजी में सुधार करने को लेकर रिश्वत मांगी गई थी।
पारा शिक्षक द्वारा परेशान होकर रिश्वत मांगने की बात को लेकर धनबाद एसीबी टीम को सूचना दिया। इसी आलोक में धनबाद एसीबी की टीम ने उक्त लेखपाल होरिल प्रजापति को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा किए गए इस कार्रवाई से गोमिया के प्रखंड कार्यालय में खलबली मच गई कल स्टॉप धनबाद एसीबी की टीम में रिश्वत लेते गिरफ्तार लेखपाल को अपने साथ धनबाद लेकर चली गई।
Also read: ऑनलाइन चुना लगाने वाले तीन धराये, इन चार राज्यों के लोगों को बनाते थे टारगेट
Also read: मारवाड़ी महिला समिति ने गौशाला में किया श्रमदान, बहाल की कई व्यवस्थाएं
Also read: जमशेदपुर के बेल्डीह चर्च स्कूल में पीटीएम के दौरान जबरदस्त हंगामा, जानें क्यों भड़क गए लोग…