Palamu : पलामू के पांकी में बीते 24 अप्रैल को हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पांकी पुलिस ने तीन संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम मो. शमशाद अंसारी, मो. हुसैन आलम उर्फ सोनम आलम और मो. इमाम आलम उर्फ कारु बताये गये। ये लोग पलामू के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 22 से 25 साल के बीच है। इनके पास से पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल फोन, 800 रुपये कैश, कार की चाबी और एक फोल्डेड छुरा जब्त किया है। गिरफ्तार मो. शमशाद अंसारी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। पलामू के पांकी और पिपराटाड़ थाना में उसके खिलाफ कुल तीन संगीन मामले दर्ज हैं। इस बात का खुलासा आज यानी मंगलवार को पांकी की सर्किल इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो ने किया।
इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो ने बताया कि विकास कुमार राम ने बीते 24 अप्रैल को पांकी थाना में लिखित आवेदन दे कर बताया था कि उस कुछ लोगों ने लूट लिया। बदमाशों ने छुरा के दम पर सात हजार रुपये कैश, दो मोबाइल फोन और कार की चाबी छीन ली। इसके बाद वहां से फरार हो गये। कांड का खुलासा करने के वास्ते पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन के निर्देश पर SDPO की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने तफ्तीश शुरू की और तीन लोगों को उठा लिया। धराये तीनों लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इन तीनों को दबोचने में पांची की सर्किल इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, पांकी थानेदार राजेश रंजन, एसआई संतोष गिरि, श्याम भगत और एएसआई सुरेन्द्र राम-2 की भूमिका सराहनीय रही।
Also Read : बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं विशेष परीक्षा के Admit Card, EXAM 14-15 मई को
Also Read : झारखंड में आज से झमाझम बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
Also Read : KKR vs DC : दिल्ली की पिच पर किस टीम को मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : मई में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी LIST
Also Read : लातेहार में CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में लगी आ’ग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
Also Read : सामूहिक दु’ष्कर्म के तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 24 घंटे के अंदर मिली कामयाबी
Also Read : 14 साल के इस खिलाड़ी को नीतीश सरकार देगी 10 लाख का इनाम
Also Read : CM हेमंत 3 मई को झारखंड के वकीलों को देंगे ये बड़ा तोहफा