Ranchi : डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में मंगलवार को Earth Day के मौके पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने धरती मां के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई, जिसमें छात्रों ने धरती मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इसके बाद बच्चों ने भाषण, कविता पाठ और लघु नाटिका के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा कि “हमारी धरती मां संकट में है और उसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है। यदि हर बच्चा अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाए और उसका पालन करे, तो धरती फिर से हरी-भरी हो सकती है।” उन्होंने बच्चों से प्लास्टिक का कम उपयोग, जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशीलता की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन का संकल्प बनना चाहिए।
बाद में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए स्थान चिन्हित किया, जहां बरसात के मौसम में नीम, गुलमोहर, अमरूद और अशोक के पौधे लगाए जाएंगे। बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी लिया।विद्यालय के विज्ञान विभाग और पर्यावरण समिति द्वारा “धरती बचाओ” विषय पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
Also Read : BREAKING : रांची के हरिओम टावर समेत कई ठिकानों पर ED की रेड
Also Read : पेट की गर्मी से हैं परेशान तो अपनाएं ये सात उपाय
Also Read : एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष से मिले सीएम हेमंत, किया यह पोस्ट
Also Read : डॉ राजकुमार ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, बोले- गलत इल्जाम लगा पद से हटाया