पटना : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्रनारायण प्रसाद का आज 17 सितंबर की सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. चंद्र नारायण प्रसाद लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
शोक में डूबा परिवार

उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव मधेपुरा के खुर्दा में किया जाएगा. इस दुखद घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. उनके निधन के समय पप्पू यादव के साथ उनकी मां शांति प्रिया, पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, पुत्र सार्थक रंजन, पुत्री प्रकृति रंजन, बहन डॉ. अनीता रंजन सहित अन्य पारिवारिक सदस्य पटना एम्स में मौजूद थे.
Also Read: राष्ट्रपति ने पीएम नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की दीं खास शुभकामनाएं


 

