रांची: मंगलवार को रांची पहुंचे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी. हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हैं. वे पिछले एक महीने में तीन बार राज्य का दौरा कर चुके है. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने राज्य में अच्छा प्रदर्शन किया है. विधानसभा चुनाव में हम और भी बेहतर करेंगे. हमें राज्य की जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह तय है कि चुनाव के बाद राज्य की मौजूदा सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड आकर वे ऊर्जा से भर गए हैं. वे यहां बार-बार आना चाहते हैं. वे खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से आयोजित विजय संकल्प सभाओं में भाग लेंगे. इस दौरान वे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे. बता दें कि पार्टी पांच जुलाई से ही राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम चला रही है.
बीजेपी के झारखंड प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा का दावा, झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी
					Follow on Facebook
					Follow on X (Twitter)
					Follow on Instagram
					Follow on YouTube
					Follow on WhatsApp
					Follow on Telegram
 Previous Articleमुहर्रम से पूर्व जमशेदपुर पुलिस का भीड़ नियंत्रण को लेकर पूर्वाभ्यास, दंगा नियंत्रण सामग्री की भी हुई जांच
Next Article सारण में दो लोगों का शव बरामद, प्राथमिकी दर्ज

 

