गणतंत्र दिवस पर धनबाद में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

धनबाद : जिले के रणधीर वर्मा चौक से युवाओं ने बाइक रैली निकाली. बताया गया कि यह रैली रणधीर वर्मा चौक से भ्रमण करते हुए मनईटाड़ होते हुए कोयला नगर को जाएगी. आयोजकों ने बताया कि यह रैली सभी आम युवाओं के लिए है जो उसमें सम्मिलित होना चाहते हैं इन सभी का देश की मान बढ़ाने के लिए उनका स्वागत किया जा रहा है. यह गणतंत्र दिवस किसी एक का नहीं है.

उन्होंने बताया कि हम लोग सभी युवा वर्ग को एक साथ मिलाने के लिए यह रैली निकाली गयी है. इसमें जो भी सम्मिलित होना चाहे भाग ले सकते हैं और तिरंगे की शोभा बढ़ा सकते हैं. रैली के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान युवाओं ने उन सेनानियों को याद किया जो देश के लिए शहीद हुए हैं. आज यह पल उन सेनानियों की ही देन है जो हम लोग इस तरह के उत्साह के साथ रैली निकाल रहे हैं और आजादी के साथ रह रहे हैं.