Giridih : गिरिडीह के चेताडीह स्थित मातृ-शिशु केंद्र के पास मंगलवार सुबह एक युवक के डूबने की घटना सामने आई। पेशराबाहियार के रहने वाले मुताज़ा अंसारी नहाने के लिए एक पुराने गड्ढेनुमा तालाब में उतरे थे, लेकिन वे वापस नहीं निकल सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा हर साल बारिश में पानी से भर जाता है और इसे लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है। लोगों का कहना है कि गड्ढे को भरने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना की जानकारी सुबह करीब 8 बजे जिला प्रशासन को दी गई थी, लेकिन राहत और बचाव कार्य शुरू होने में देर हुई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर तलाश में जुटी है। ग्रामीणों ने प्रशासन और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराज़गी जताई है।
Also Read : भारत में लॉन्च हुआ Perplexity का AI ब्राउज़र Comet, फिलहाल सिर्फ प्रो यूज़र्स के लिए उपलब्ध
Also Read : सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खां, 23 महीने बाद लौटे बाहर की दुनिया में
Also Read : मधुपुर में HDFC बैंक का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी, कहा – जल्द अपराधी को पकड़ा जायेगा
Also Read : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान